छात्रवृत्ति
नाइलिट (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी) में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप में विकलांग तथा महिला विद्यार्थियों के लिए अध्येतावृत्ति योजना
जनवरी, 2003 की परीक्षा से ओ/ए/बी/सी स्तर के पाठ्यक्रम
संस्था ने जनवरी, 2003 की परीक्षा से नाइलिट (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी) ओ/ए/बी/सी स्तर के पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप में विकलांग तथा महिला विद्यार्थियों के लिए अध्येतावृत्ति योजना आरम्भ की है।
पात्रता
- नाइलिट (पूर्वतन डीओईएसीसी सोसायटी) के ओ/ए/बी/सी स्तर पर डीओईएसीसी के प्रत्यायित पाठ्यक्रम चलाने के लिए प्राधिकृत संस्थानों के माध्यम से पूर्ण कालिक पाठ्यक्रम के रूप में अध्ययन करने वाले अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/शारीरिक रूप में विकलांग तथा महिला विद्यार्थियों के मामले मे अध्येतावृत्ति योजना लागू होगी।
- विद्यार्थियों को प्रथम प्रयास में ही पेपरों में उत्तीर्ण होना पड़ेगा और नीचे दिए गए पैराग्राफों में बताए के प्रयासों की संख्या में पाठ्यक्रमों को पूरा करना होगा।
- विद्यार्थियो के माता-पिता की सभी स्रोतो से आय प्रति वर्ष 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
अध्येतावृत्ति के लिए आवेदन की प्रस्तुति
विद्यार्थी को अध्येतावृत्ति के लिए निम्नलिखित के साथ आवेदन करना होगा :-
- पंजीकरण/ग्रेड-उन्नयन का प्रमाण
- संबंधित स्तर की परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण
- ओ/ए/बी/सी स्तर में पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के रूप में अध्ययन करने का प्रमाण
- आय का प्रमाण